सोमवार, 2 अगस्त 2021

एसडीएम कपिल कुमार यादव ने सूरतगढ़ में कार्यभार ग्रहण किया.जानकारी।

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ़ 2 अगस्त 2021.

सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट कपिल कुमार यादव ने आज सोमवार 2 अगस्त को यहां कार्यभार ग्रहण किया। यादव हनुमानगढ़ में एसडीएम थे जिनकी बदली यहां हुई है। हनुमानगढ़ से पहले यादव संगरिया में भी एसडीएम पद पर रहे थे।यादव मूलतः सीकर के रहने वाले हैं। सन 1983 में जन्में यादव विज्ञान और लोक प्रशासन में शिक्षित हैं।

वनस्पति विज्ञान, रसायन,जूलोजी में स्नातक और  लोक प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर हैं।

०0०

०००



यह ब्लॉग खोजें