* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 21 अप्रैल 2021.
नगरपालिका में शैलेंद्र गोदारा ने आज सुबह अधिशासी अधिकारी का पदभार ग्हण कर कार्य शुरू किया।
पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी व पालिका स्टाफ ने कार्यभार ग्रहण करवाया।
अधिशासी अधिकारी का स्वागत किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा ने शैलेंद्र गोदारा के कार्यग्रहण पर अपना विश्वास व्यक्त करते कहा कि अधिशासी अधिकारी गोदारा,पालिका स्टाफ और पार्षद गण मिलजुल कर टीमभावना से कार्य करेंगे जिससे शहर की जनता का हित होगा। गोदारा चुरू से यहां स्थानांतरित हुए हैं।00
------







