* करणीदानसिंह राजपूत *
19 अप्रैल 2021.
राजस्थान में कोरोना वायरस के फैलाव को अधिक मानते हुए राज्य में बचाव के लिए सख्ती अधिक कर दी है जिसे जन जागरण पखवाड़े का नाम दिया है।
इसके लिए 18 अप्रैल 2021को नई गाइड लाईन जारी की गई है जो 19 अप्रैल से 3 मई तक रहेगी।
*राजस्थान में सख्त कर्फ्यू रहेगा सरकार ने जिन सेवाओं को छूट दी है उनका और जिन्हें बंद रखने का निर्देश है उनका वर्णन इस नई गाइडलाइन में किया गया है इसे क्रम से देखें।00
×××××××××+××××××××