शनिवार, 4 अप्रैल 2020

राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार सम्मान में प्रसिद्ध पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत का चयन किया



सूरतगढ़ 4 अप्रैल 2020.


राजस्थान सरकार की वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना में वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत का चयन किया गया है। सूचना के अनुसार अभी पन्द्रह पत्रकारों का चयन हुआ है और जल्दी ही और पत्रकार भी चुने जाएंगे।

पत्रकार राजपूत को 28 मार्च को सूचना मिली तथा 31 मार्च को चयन हुआ। वरिष्ठ अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार सम्मान योजना के तहत सम्मान निधि प्रदान की जाती है। यह सम्मान निधि हर माह सीधे बैंक में पहुंचती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान प्रदान करने की योजना शुरू की है, उसी के तहत यह चयन हुआ है राजपूत 74 साल के हैं और राजस्थान और देश के विभिन्न प्रांतों से प्रकाशित होने वाले अखबारों और पत्रिकाओं में पिछले करीब 55 सालों से लिख रहे हैं।

श्री राजपूत राजस्थान पत्रिका में कड़वा मीठा सच्च स्तंभ में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार 3 बार प्राप्त कर चुके हैं।

राजपूत को शिक्षा संत स्वामी केशवानंद द्वारा स्थापित ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया की ओर से भी पत्रकारिता सम्मान 1997 में प्राप्त हुआ था।

प्रो.ललित किशोर चतुर्वेदी स्मृति संस्था जयपुर की ओर से  समारोह में राजपूत को राजस्थान गौरव सेवा सम्मान से 4 अगस्त 2019 को रवींद्र मंच बीकानेरपर सम्मानित किया गया था।

राजपूत अभी 74 साल की उम्र में भी पत्रकारिता में लगे हुए हैं। 

करणीदानसिंह राजपूत की ब्लॉग साइट www.karnipressindia.com है जिस पर आपको बहुत सा मैटर पढने देखने को मिलता है।000


यह ब्लॉग खोजें