**एक माह में सड़क पुनः निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी**
सूरतगढ़ 18 फरवरी 2020.
सुभाष चौक से भगत सिंह चौक तक सड़क के पुनर्निर्माण की मांग नगर पालिका से करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया।
पालिका प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया। चेयरमैन के नाम से दिए गए ज्ञापन में विभिन्न संगठनों से जुड़े नेताओं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 1 माह में निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। विदित रहे कि सीवरेज सिस्टम की खुदाई के कारण पिछले 2 सालों से यह महत्वपूर्ण सड़क टूटी फूटी दशा में है। इस पर आवागमन बहुत परेशानी से भरा होता है।
पार्षद मदन ओझा के नेतृत्व में नगरपालिका को यह ज्ञापन दिया गया और पालिका के चेयरमैन से बात की गई।