मंगलवार, 28 जनवरी 2020

राजस्थान के सूरतगढ में बिना मंजूरी मदरसा निर्माण भवन को सीज किया गया

सूरतगढ़ 28 जनवरी 2020.

नगरपालिका ने वार्ड नं. 1 में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की और

निर्माणाधीन भवन को किया सीज कर दिया। उक्त भवन मदरसे के नाम से निर्माण किया जा रहा था। नगरपालिका की ओर से उक्त भवन

निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। उक्त भवन पर नोटिस लगाया गया है। भवन को छह माह की अवधि के लिए सीज किया गया है।

नगरपालिका में कांग्रेस बोर्ड बनने के बाद अवैध निर्माण के आरोप में यह दूसरी कार्रवाई है।

ओमप्रकाश कालवा के अध्यक्ष बनने के बाद पहली सीज कार्रवाई भादू कटले पर हुई। भादू कटले निर्माण को 13 दिसंबर को सीज किया गया था जो आजतक सीज स्थिति में है। ईओ लालचंद सांखला की ओर से कार्रवाई की गई। सांखला 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

--------



यह ब्लॉग खोजें