सूरतगढ़: वोट पुनरीक्षण:फार्म 1 क्यों दिया. लापरवाही.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 17 नवंबर 2025.
सूरतगढ़ नगरपालिका के वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य 4 नवंबर से शुरू हो गया। सरकारी आदेश अनुसार बीएलओ द्वारा मतदाता को 2 फार्म देने का नियम है। बीएलओ एक भरा हुआ फार्म वापस लेगा। बीएलओ अपने हस्ताक्षर करके एक भरा हुआ फार्म मतदाता को देगा।
* सूरतगढ़ के वार्ड नं 21 में बीएलओ रामनिवास है जिसने केवल 1 फार्म ही भेजा जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दिया है। बीएलओ खुद नहीं आया। वह एक फार्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही वापस ले गयी। मतदाता के पास अपनी प्रति नहीं है। यदि वोट नहीं रहे, कट जाए तब मतदाता के पास तो शिकायत और अपील का कोई दस्तावेज ही नहीं है। ऐसी नियम पालन नहीं करने की शिकायतें अन्य जगहों की भी है। बीएलओ फोन भी अटेंड नहीं करते। स्थानीय अधिकारी को सूरतगढ़ में सभी वार्डों से मालुम कराना चाहिए कि किन वार्डों में बीएलओ स्वयं नहीं गये और मतदाता को केवल एक ही फार्म दिया गया।०0०