बुधवार, 12 नवंबर 2025

छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन*

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़, 12 नवम्बर 2025.

स्वर्गीय श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ में सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 11 नवम्बर 2025 को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी सृजनात्मकता और रंगों के माध्यम से सुंदर कलात्मक प्रस्तुतियाँ दीं।

सांस्कृतिक आयोजन समिति सचिव पारुल भटेजा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समूह क्रमांक 4 की छात्राएँ ऋषिका, सुमन और नसीब ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान दो समूहों - समूह- प्रथम (सनाया, रेनूका, रमणदीप और नेहा) तथा समूह-द्वितीय (संजू, बी.ए. सेमेस्टर तृतीय) ने संयुक्त रूप से हासिल किया।

तृतीय स्थान- समूह की सरला (बी.ए. सेमेस्टर प्रथम) ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. सुनील पूनिया,मनीष गोदारा तथा लक्ष्मीदेवी नंदा शामिल रहे।







इसके पश्चात 12 नवम्बर 2025 को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अत्यंत सुंदर और आकर्षक मेहंदी डिज़ाइन प्रस्तुत किए।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- बसकरो , द्वितीय स्थान- द्रौपती तथा तृतीय स्थान - सरला ने प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक संकाय सदस्य सरस्वती देवी,लक्ष्मी नारायण पारीक तथा लेफ्टिनेंट राजन सिंह रहे।o0o





यह ब्लॉग खोजें