23 करोड़ की सूरतगढ़ की नई पेयजल परियोजना- जिला कलेक्टर का निरीक्षण
* जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किया निरीक्षण*
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ में प्रगतिरत पुर्नगठित पेयजल परियोजना का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुर्नगठित पेयजल परियोजना के पूर्ण होने पर सूरतगढ शहरवारियों को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल मिलेगा।
यह परियोजना 23 करोड़ रूपये की है, जिसमें 18.5 करोड़ रूपये की राशि के कार्य प्रगतिरत है।
इस परियोजना में 4.30 लाख किलोलीटर के दो स्टोरेज टैंक, 12 एमएलडी में आरजीएफ, 2 सीडब्ल्यूआर, पम्प हाऊस, चारदीवारी तथा पाईपलाईन के कार्य करवाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बलराम शर्मा भी थे।
जिला कलक्टर ने गांव भगवानसर में संचालित पेयजल परियोजना के प्रथम चरण के सुदृढीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया। इस पेयजल परियोजना के नवीनीकरण पर एक करोड 24 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है। आरजीएफ निर्माण के साथ पूर्व में निर्मित पेयजल परियोजना का सुदृढीकरण किया गया है।
*******