सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

श्रीगंगानगर से दिल्ली को कम किराए की ट्रेन मंजूर

**तिलक ब्रिज सादुलपुर ट्रेन को श्रीगंगानगर विस्तार को मंजूरी**

*सांसद निहालचंद जल्द दिखायेंगे हरी झण्डी, रेलवे बोर्ड ने जारी किया नोटिफिकेशन*

श्रीगंगानगर, 11 फरवरी। इलाके की जनता को कम किराये में दिल्ली के लिये एक ओर रेल सेवा की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है। यह रेलगाड़ी पूरी तरह से ओवरनाईट पेसेंजर रेल सेवा होगी। इसे रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे बोर्ड के ईडी कोचिंग श्री आशीष कुमार ने इस गाड़ी के विस्तार का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेल प्रशासन अब इसके लिये रैक की व्यवस्था कर रहा है। उसके बाद पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से इसे झण्डी दिखाकर रवाना करेगें।

संभवतः अगले सप्ताह यह गाड़ी

श्रीगंगानगर से रवाना हो जायेगी।  जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद को इस संबंध में विगत अगस्त माह में प्रस्ताव तैयार करके दिया था। जिसके बाद सांसद रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात श्री गिरिश पिल्लई से मिले थे। प्रस्ताव के अनुसार दिल्ली के उपनगरीय स्टेशन तिलक ब्रिज से सादुलपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 54011/54012 को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव के अंतर्गत उतर रेलवे से अतिरिक्त रैक की मांग के साथ इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तारित करने की मांग की गई थी। इस गाड़ी के श्रीगंगानगर तक विस्तारित होने के बाद  जनता को पहली बार दिल्ली के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं इस क्षेत्र के लोगों को भी हरियाणा के अन्य नगरों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिल पायेगी। 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

श्रीगंगानगर से रवाना होने के बाद यह गाड़ी सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ टाउन, टीबी, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सिद्धमुख, सादुलपुर, हरपालू, रामपुराबेरी, परवेजपुर, लुहारू, सुहासड़ा, सतनाली, नावां, नांगल डकरोटा, जैरपुर पाली, महेन्द्रगढ, भोजावास, गुडाकेमला, कनीनाखास, डहीना जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी, कुम्भावास मुंडलिया डाबड़ी, खलीलपुर, इंछापुरी, जटोला जोड़ी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई धनकोट, गुडगाव, बीजवासन, पालम, दिल्ली केंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानंदपुरी हॉल्ट, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली व शिवाजी ब्रिज (दिल्ली) स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 


स्लीपर कोच भी होगेंं 

इस गाड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिये 4 स्लीपर कोच भी लगाये जा रहे है। इसके अलावा 16 जनरल कोच व दो एसएलआर सहित यह गाड़ी कुल 22 कोच की होगी। 

समय सारणी जारी

श्रीगंगानगर से गाड़ी संख्या 54012 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज पेसेंजर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.10 बजे तिलक ब्रिज (दिल्ली) पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 54011 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर पेसेंजर गाड़ी सायं 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 6.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी।स्टेशनों की समय सारणी जल्द जारी होगी। 

यह ब्लॉग खोजें