सूरतगढ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी सहित 9 जनों की जमानत हुई
सूरतगढ़ 14 सितंबर 2018.
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आज समिति के अध्यक्ष श्याम कुमार मोदी,संघर्ष समिति के सचिव राजेंद्र मुद्गल उसके भाई उमेश मुद्गल, लियाकत अली, सत्य प्रकाश, हरिमोहन सारस्वत, अब्दुल गफ्फार, अनिल,सुनाम अली की जमानत अर्जियां स्वीकार कर ली।
ये सभी पुलिस CI निकेत कुमार पारीक पर वह पुलिस पर पर हमला करने के मुकदमे में सूरतगढ़ उप कारागृह में बंद थे।
सूरतगढ़ में शखी मोहम्मद के ऊपर पुलिस अत्याचार के विरोध में संघर्ष चल रहा था। 6 सितंबर को आम सभा के बाद उपखंड कार्यालय पर कब्जा करने के लिए भीड़ आगे बढ़ी तब किसी के पत्थर या लाठी मारने से थाना अधिकारी निकेतकुमार पारीक के सिर में चोट आई और उसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। तत्काल कुछ गिरफ्तारियां और बाद में भी कुछ गिरफ्तारियां हुई।
पत्रकार हाईलाइन के संपादक हरिमोहन सारस्वत पर भी आरोप था और उन्हें कल 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। आज एसीजेएम अदालत में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। उनकी भी जमानत की अर्जी लगाई गई थी जो स्वीकार हो गई।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बाघ अली की जमानत अर्जी को अस्वीकार कर दिया। बाघ अलीऔर एक अन्य पर आरोप है कि उनके वार से थाना अधिकारी निकेतकुमार के चोट लगी थी।