सूरतगढ़ बिश्नोई समाज द्वारा वसुंधरा राजे का स्वागत अभिनंदन

- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 27 मार्च 2018.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज सूरतगढ़ में सन सिटी रिसॉर्ट मैरिज हॉल सभा भवन में बिश्नोई समाज की ओर से शानदार स्वागत किया गया।
बिश्नोई समाज को सूरतगढ़ की जमीन का पट्टा दिया गया। विधायक राजेंद्र सिंह भादू ने बताया कि भाजपा की सरकार के काल मेंं 20 बीघा जमीन का आवंटन बिश्नोई समाज को किया गया है। शहर के बीच मेंं स्थित इस जमीन का पट्टा लेने के प्रयास करीब 40 सालों से हो रहे थे जो विधायक राजेंद्रसिंह भादू ने पूरे कराए।
सूरतगढ़ हवाई अड्डे पर वायुयान से उतरने के बाद वसुंधरा राजे का यह पहला कार्यक्रम था जो शानदार रहा। वसुंधरा राजे ने कहा की कार्य प्यार से होते हैं उन्होंने कार्य किए हैं इसलिए जनता चुनती है।