बुधवार, 27 दिसंबर 2017

एपेक्स सूरतगढ़ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सूचनादाई रहा ईएसआईसी सेमिनार


सूरतगढ़ 27 दिसंबर 2017.

एपेक्स सूरतगढ़ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ईएसआईसी सेकेंडरी सुविधा प्रारंभ होने के उपलक्ष में आज कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं एपेक्स सूरतगढ़ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

मुख्य अतिथि राज्य चिकित्सा आयुक्त राजस्थान डॉक्टर मोना वर्मा ने अपने वक्तव्य में विभिन्न जानकारियां प्रदान की संयुक्त निदेशक प्रभारी जोधपुर के जी. सी. दर्जी, उप निदेशक जोधपुर बी.सी मीना, श्री गंगानगर के शाखा प्रबंधक मोहम्मद सलीम ने भी विभिन्न प्रकार से संपूर्ण सुविधाओं के बारे में बताया। उपस्थित संभागियों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर भी जानकारियां दी गई। डॉक्टर राजेंद्र छाबड़ा,डॉ अरविंद बंसल ने विचार प्रस्तुत किए।

 कार्यक्रम में डॉ विजय बेनीवाल, डॉक्टर संजय बजाज,डॉक्टर स्वर्णा बंसल भी उपस्थित थे।

अनेक संस्थाओं के संचालकों ने सेमिनार में भाग लिया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल छाबड़ा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सूरतगढ़ में यह सुविधा शुरू होने का बहुत बड़ा लाभ बताया।

**********************************************



यह ब्लॉग खोजें