मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

राजस्थान के एक मंत्री की जबान फिसली-पीएम को बताया सबसे भ्रष्ट

 वाह-वाही करने के प्रयास में अक्सर राजनेता कुछ ऐसा कह जाते हैं जो उनकी परेशानी का कारण बन जाता है। एेसा ही कुछ भाजपा के एक और वरिष्ठ मंत्री के साथ हुआ है। राजस्थान की भाजपा सरकार के श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव की जुबान एेसी फिसली कि उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मंत्री से जब पार्टी की गुजरात व हिमाचल में हुई जीत पर सवाल पूछा गया, तो उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते-करते उन्हें ही दु​निया के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री बता दिया। इस दौरान उन्हें बिलकुल महसूस ही नहीं हुआ कि उनकी जुबान फिसल गई है। वहां मीडिया सहित सभी सुनने वाले चौंक गए, लेकिन मंत्री अपनी बात पूरी करते रहे, उन्हें एेसा लगा ही नहीं कि वे कुछ गलत बोल गए हैं।।

टिप्पणी-शायद वे वरिष्ठ कहना चाहते हों।

यह ब्लॉग खोजें