बुधवार, 13 दिसंबर 2017

वसुंधरा राजे की झुंझुनू सभा में हंगामा​

राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है। इस दौरान मुख्य समारोह झुंझुनूं में आयोजित हुआ।  इस कार्यक्रम में करीब एक दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद जैसे ही वसुंधरा राजे ने मंच से बोलना शुरू किया, श्रोताओं में मौजूद कांग्रेसियों ने हल्ला बोल दिया।  उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इससे वहां सुरक्षाकर्मियों में हडकम्प मच गया और एक बार के लिए माहौल गरमा गया। सीएम वसुंधरा राजे भी अचानक हुए इस प्रदर्शन से गुस्सा नजर आई। इसके बाद उन्होंने कहा कि कहा कि 'ये आदत से मजबूर है। खुद भी काम नहीं करते और ना ही करने देते। इनके पास कोई काम नहीं है।'  इसके बाद सीएम ने अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान कई मौकों पर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया।   ।

यह ब्लॉग खोजें