समूह लोक गायन में सूरतगढ़ टीम जिला स्तर पर विजेता
सूरतगढ़ 25 नवम्बर 2017.युवा बोर्ड श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित युवा महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन में समूह लोक गायन में सूरतगढ़ के कलाकारों नें जिलास्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर अपनी गायकी का लोहा मनवाया। हंस वाहिनी संगीत कला केन्द्र के उमा स्वामी, समृद्वि वशिष्ठ, कश्मीर सिंह, सौरभ सारड़ा, ज्योति स्वामी, अंजु बाला, राजपाल व गणेश नें प्रतियोगिता में छोटी सी उमर परणाई औ बाबो सा लोक गीत गाकर सब का महमोहा। श्रीगंगागनर से विजेता होकर लौटी लोक गायक कलाकारों की इस टीम का मायड़ भाषा राजस्थानी लोक कला रंग मच की ओर से अध्यक्ष ओम साबणियां, मनोज कुमार स्वामी, हंसराज शर्मा, अमरिश जवरियां, पवन गौस्वामी आदि नें स्वागत किया।