गुरुवार, 23 नवंबर 2017

सूरतगढ़ गौरव पथ- सी सी रोड निर्माण शुरू

-  करणी दान सिंह राजपूत - 

23 नवंबर 2017.

गौरव पथ में आज अचानक ही सी सी रोड काम निर्माण शुरू कर दिया गया। यह निर्माण सेठ रामदयाल राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क े सामने वाली दुकानों के आगे दोपहर बाद शुरु हुआ। करीब 50 फुट लम्बाई में निर्माण हुआ।

 मामला अदालत में जाने के बाद यह निर्माण शुरू हुआ। अदालत में परिवाद दायर करने वाले पक्ष ने इस पर स्थगन मांग रखा है जिसकी तारीख 27 नवंबर है। 

निर्माण पक्ष स्थगन जारी नहीं होने के लिए अपनी दलील में कह सकता है कि निर्माण शुरू कर दिया है और इतना निर्माण हो चुका है। अदालत की तारीख तक 200 फुट से अधिक लंबाई में निर्माण हो सकता है।

देखते हैं अदालत में दोनों पक्ष क्या दलील देंगे और अदालत क्या फैसला करती है?

********************



यह ब्लॉग खोजें