मंगलवार, 24 अक्तूबर 2017

राजस्थान विधानसभा भवन पर काले कानून के विरोध में प्रदर्शन: गिरफ्तार

राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए सीआरपीसी संशोधन विधेयक 2017 के विरोध में मंगलवार   24.10.2017 को पत्रकार भी सड़क पर उतरे और एकजुट होकर विधानसभा पहुंचे. यहां विधेयक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. यहां से जयपुर पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल सभी पत्रकारों काे गिरफ्तार लिया.


इससे पहले पिंकसिटी प्रेस क्लब से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल पत्रकार बाहों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. यहां विधानसभा के पास पत्रकारों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए दंड विधियां संशोधन विधेयक का विरोध किया.



पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी तादाद में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. प्रदर्शन के बीच वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर की बिगड़ी तबियत बिगड़ गई. जिन्हें बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार इस प्रदर्शन में शामिल हुए.


यह विरोध प्रदर्शन पिंकसिटी प्रेस क्लब, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ, राजस्थान पत्रकार संघ, राजस्थान पत्रकार परिषद, आईएफडब्लूजे, कौंसिल ऑफ जर्नलिस्ट, आरएफडब्लूजे, पत्रकार ट्रस्ट ऑफ इंडिया समेत सभी संघो के बैनर तले किया गया.



यह ब्लॉग खोजें