के अनुसार निर्धारित अवधि में समस्या का हल श्रीगंगानगर, 30 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2017 को प्रारम्भ की गई 181 हैल्पलाईन से प्राप्त होने वाले प्रकरणों को निर्धारित अवधि में टाईमलाईन के अनुसार निस्तारित करने होंगे। समय पर निस्तारण नही होने पर प्रकरण एल वन से एल टू इसी प्रकार एल टू से एल थ्री के पास स्वतः ही पहुंच जायेगा। इसका अर्थ यह होगा कि संबंधित अधिकारी ने समय पर प्रकरण निस्पादित नही किया। प्रकरण निस्पादित नही करने वाले संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।
जिला कलक्टर बुधवार को कलैक्ट्रेट सभा हॉल में जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई 181 हैल्पलाईन से 5 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिनमें से 4 समाज कल्याण विभाग से तथा 1 चिकित्सा विभाग से संबंधित है। इन प्रकरणों का 1 सितम्बर तक आवश्यक रूप से निपटारा करना होगा।