रविवार, 5 फ़रवरी 2017

सरस्वती बाल निकेतन विद्यालय सीलवानी में प्रतिभा सम्मान समारोह


 
सूरतगढ़ 5 फरवरी - सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सीलवानी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ख्याली राम 


सहू, लाल चन्द शर्मा ,प्रतिभाशाली विद्यार्थियेां के अभिभावकगण , व शाला के प्रधानाचार्य भादरराम स्वामी,व्यवस्थापक कृष्ण लाल सारस्वत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रवज्जलित कर किया। इसके पश्चयात विद्याालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की शानदार प्रस्तृति दी। प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत 75 प्रतिशत से अधिक अंक  लेने वाले विद्याथियों और अभिभावकगणों को आये हुये अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद आये हुये अतिथियों और शाला के स्टाफ को भी विद्याथियों द्वारा अच्छा परिणाम लाने पर सम्मानित किया और बधाई दी। इस अवसर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ विद्याथियों को लाने लेजाने के लिये वाहन चालकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुये लाल चन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चों ने पूरी मेहनत की है और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है इसी तरह पूरी लगन के साथ आगे  और ज्यादा  उन्नती करते रहे । शर्मा ने कहा कि सरकार निजि विद्यालयों में अध्यक्ष करने वाले बच्चों के साथ भेदभाव कर रही है आज निजि विद्यालय में पढने वाली बालक  -बालिकाओ के परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे आ रहे है ऐसी प्रतिभाशाली बालिकाओं को सरकार लेपटोप ,स्कूटी आदि की मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर रही है जब की सरकारी स्कूलों में बच्चों को ये सब दे रही है सरकार एक तरफ तो बालिका शिक्षा को बढावा देने की बात कर रही है दुसरी तरफ बालिकाओं से भेदभाव किया जा रहा है जो सही नही है। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक कृष्ण लाल सारस्वत सभी उपस्थित जनों को आभार व्यक्त किया। 




यह ब्लॉग खोजें