
नवरात्रा पर माता की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया।
- स्पेशल रिपोर्ट-करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 10 अक्टूबर 2016.
राजपूत क्षत्रिय संगठन के करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा की नवमी पर पर माता के पूजन अर्चन के साथ ही मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। पंडित मदन सारस्वत ने पूजन व हवन कराया। राजपूत क्षत्रिय सरदारों ने सपत्नी हवन किया। इस अवसर पर नौ कन्याओं को भोजन करवाया गया। समाज के नर नारियों व बच्चों ने व अन्य समाज के श्रद्धालुओं ने भी मां करणी के दर्शन किए व धोक लगाया। भैरूं का पूजन व दर्शन भी किया गया। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
यहां मंदिर में मां करणी की देशनोक वाली प्रतिमा की अनुकृति है। यह मंदिर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ की बाईपास सड़क पर बसंत विहार कॉलोनी के पास में बना हुआ है।
यह प्रतिमा शिला पर है। नवरात्रा पर माता की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां के सिंगार की सामग्री भेंट की एवं चुनरियां ओढ़ाई।
इस हवन की चित्र झांकी यहां पर प्रस्तुत है।


