पूर्व में उगते सूरज का स्वागत करता हुआ पश्चिमी आकाश में छाया चन्द्रमा=
नजारा 17 अक्टूबर के प्रात:काल का: फोटो करणीदानसिंह राजपूत:सूरतगढ़। प्रकृति का यह नजारा भी अद्भुत था। पूर्व दिशा में जब सूरज उदय हो रहा था तब पश्चिम आकाश में चन्द्रमा भी विराजमान था। दृश्य यो लग रहा था मानो उगते हुए सूरज का चन्द्रमा स्वागत कर हा था।