शनिवार, 14 मई 2016

पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है~पृथ्वीराज मील


सूरतगढ़13~5~2016
 पूर्व जिला प्रमुख व कांग्रेस के युवा नेता पृथ्वीराज मील ने टिब्बा क्षेत्र की जीवनदायनी ऐटा-सिंगरासर माईनर की मांग को लेकर पिछले ढाई माह से आंदोलन कर रहे लोगों की उपेक्षा करने पर राज्य सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में दो बार पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है। लेकिन टिब्बा क्षेत्र के धैर्यशील लोग किसी भी हालत में अपनी मांग पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे। मील ने कहा कि आंदोलन में शामिल होने वाले कुछ युवाओं ने पल्लू में बैरिकेडस तोड़ दिए। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पूर्व जिलाप्रमुख ने कहा है कि 70 दिनों से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की तरफ सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं देने पर लोगों में जबर्दस्त आक्रोश पनप रहा है। क्षेत्र के काश्तकारों ने फार्म, फायरिंग रैंज, छावनी, वायुसेना, थर्मल, इंदिरा गांधी नहर आदि बड़ी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन सरकार को दी है। ऐसे में यह हक भी बनता है कि इन परियोजनाओं का सबसे पहले लाभ स्थानीय लोगों को मिले। नहर के किनारे बैठे लोग पानी के लिए तरसते हो यह किसी भी रूप में उचित नहीं है। इसलिए जनाक्रोश को भडक़ने से रोकने के लिए सरकार अपनी हठधर्मिता छोडक़र टिब्बा क्षेत्र की वर्षों पुरानी जायज मांग को अतिशीघ्र पूरा करने की दिशा में कदम उठाएं।

यह ब्लॉग खोजें