शनिवार, 2 जनवरी 2016

सूरतगढ़ में 5 दिवसीय साहित्य समारोह:2016


बोधि प्रकाशन की ओर से पुस्तक प्रदर्शनी:

सूरतगढ़,2 जनवरी 2016.
राजस्थानी साहित्य पे्रमियों की ओर से यहां 5 दिन का साहित्य समारोह का आयोजन किया गया। चौपड़ा धर्मशाला में आयोजित इस समारोह में पहले दिन पहले कार्यक्रम में पुस्तक प्रदर्शनी का उदघाटन हुआ। प्रदर्शनी का उदघाटन समाजिक चिंतक दिलातम प्रकाश जैन,रोटेट के संस्थापक डा.सुशील जेतली और जेलर प्रभुसिंह चौहान ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजन महेन्द्रसिंह शेखावत ने किया। 



......
दूसरे सत्र में मनोजकुमार स्वामी की आत्म कथा राजस्थानी पोथी का 


विमोचन किया गया। 

इसकी अध्यक्षता वरिष्इ पत्रकार लेखक करणीदानसिंह राजपूत ने की। 

मुख्य अतिथि संदीप मायामृग जयपुर और विशिष्ट अतिथि डा.गौरीशंकर नेमिवाल जोधपुर,नोटेरी एडवोकेट साहबराम स्वामी,सीताराम शर्मा और अनिल चुग थे। पत्र वाचन सुमन शेखावत ने किया और संयोजन महेन्द्रसिंह शेखावत ने किया।
इस अवसर पर सभी ने अपने विचार रखे और मनोज स्वामी को बधाईयां दी।


 
समारोह के चित्र व समाचार निरंतर दिए जाते रहेंगे








यह ब्लॉग खोजें