सूरतगढ़, 22 अक्टूबर 2015.
शारदीय नवरात्रा की नवमी पर राजपूत क्षत्रिय संघ के करणी माता मंदिर परिसर में राजपूत सरदारों ने सपत्नी हवन कर शक्ति दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती और करणी माँ की स्तुति करते हुए हवन किया। राजपूत सरदारों नात्थूसिंह राठौड़,करणीदानसिंह राजपूत बैंस,नगेन्द्रसिंह शेखावत,भीखसिंह शेखावत व सूरजसिंह भाटी सपत्नी हवन किया। संघ के अध्यक्ष मलसिंह भाटी,सचिव बजरंगसिंह पंवार,पूर्व अध्यक्ष कमांडेन्ट बीएसएफ हरिसिंह भाटी,पूर्व अध्यक्ष लालसिंह बीका,महेन्द्रसिंह शेखावत,ओंकारसिंह शेखावत,राजूसिंह सहित अनेक सरदारों ने हवन में आहुतियां दी।