मंगलवार, 15 सितंबर 2015

ईओ राकेश मेंहदीरत्ता का मेडिकल प्रमाणपत्र राजेश का निकला:






डाक्टर का जवाब-राकेश अरोड़ा को कोई मेडिकल प्रमाणपत्र नहीं दिया:
मेडिकल आधार पर अवकाश 15 सितम्बर तक था-अब आगे क्या होगा?
स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत


सूरतगढ़,15 सितम्बर।
दुष्कर्म आरोप के मुकद्दमें में फंसे नगरपालिका अनूपगढ़ के ईओ राकेश मेंहदीरत्ता मेउिकल प्रमाणपत्र में और उलझ गए हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना में नगरपालिका ने जो प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी दी है वह किसी राजेश अरोड़ा के नाम से जारी किया हुआ है। उधर चिकित्सालय से डाक्टर ने सूचना के अधिकार में पृथ्वी राज जलन्धरा को जवाब दिया है कि 19-8-2015 को राकेश अरोड़ा को कोई मेडिकल प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। मेडिकल प्रमाणपत्र राजेश अरोड़ा को जारी किया गया था।
राकेश मेंहदीरत्ता का नाम सरकारी रिकार्ड में राकेश अरोड़ा है। उसने पहले 19-8-2015 को एक दिन का आकस्मिक अवकाश लिया। इसके बाद उसी दिन से मेडिकल पर 30 अगस्त तक अवकाश लिया। बाद में उप निदेशक को पत्र लिख कर अवकाश 15-9-2015 तक बढ़ाया।
यह अवधि पूर्ण हो गई है।
अब अवकाश आगे और बढऩे की संभावना नहीं है।
उधर जयपुर के सिंधी थाना पुलिस ने अनूपगढ़ नगरपालिका को सूचित कर रखा है कि अब ईओ के किसी प्रार्थना पत्र आने या सवयं के आने पर सूचित करें।
ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने सेशन कोर्ट जयपुर में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जो 28 अगस्त को खारिज हो चुकी है। 

ईओ राकेश मेंहदीरत्ता का मेडिकल प्रमाणपत्र राजेश का निकला:






यह ब्लॉग खोजें