
सूरतगढ़,22 मार्च 2015.
सिंधी समुदाय ने 21 मार्च को चेटिचंड महोत्सव झूलेलाल मंदिर प्रांगण में हर्षाेललास से मनाया। झूलेलाल का सत्संग और प्रसाद वितरण के बाद संध्या में डांडिया नृत्य के साथ बहराणा साहिब की झांकी की शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा नगर में कई मार्गों से होती हुई शहीद हेमू कल्याणी चौक पर पहुंची जहां काफी
समय तक डांडिया नृत्य हुआ। इस अवसर पर पूज्य झूलेलाल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल आसवानी व सचिव डा.अर्जुनदास सेवकानी ने समस्त सिंधी समुदाय को शुभ कामनाएं दी।