शुक्रवार, 9 जनवरी 2015

नगरपालिका सूरतगढ़:समितियां गठित करने की मांग


18 पार्षदों ने पालिका अधिनियम के तहत कार्य संचालन वास्ते समितियां गठित करने की मांग की है।
खबर- करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़, 9 जनवरी।
नगरपालिका अध्यक्ष से कार्य संचालन समितियां गठित करने की मांग की गई है। पालिका के नियमानुसार बोर्ड के गठन के तीन माह यानि 90 दिनों में इनका गठन हो जाना चाहिए।
ये समितियां निम्र हैं।
वित्त समिति,स्वास्थ्य स्वच्छता समिति,भवन अनुशंसा समिति,कच्ची बस्ती सुधर समिति,नियम और उप नियम समिति,अपराधों का शमन समझौता समिति है। नगरपालिका बोर्ड चाहे तो चार से अधिक समितियां गठित कर सकता है।
समितियां गठित करने की मांग निम्र पार्षदों ने की है।



=================================


यह ब्लॉग खोजें