शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

श्रीपाश्र्वनाथ मंदिर में कुमारपाल आरती:सेठिया परिवार ने 108 ज्योत से की:



खास रपट- करणीदानसिंह राजपूत

साध्वी पूर्णप्रज्ञा जी महाराज के सानिध्य में हुई आरती-
मंगलदीप आरती चौपड़ा परिवार ने की


श्री पाश्र्वनाथ






कुमारपाल आरती



मंगलदीप आरती





सूरतगढ़,27 दिसम्बर 2013.
राजस्थान के सूरतगढ़ शहर में श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में साध्वी पूर्ण प्रज्ञा की निश्रा में छगनमल सेठिया परिवार की ओर से कुमारपाल आरती की गई। सेठिया परिवार के मनोज कुमार सेठिया,सुशीलकुमार सेठिया व मानकचंद सेठिया दंपती ने संपूर्ण परिवार के साथ 108 दीप ज्योति से कुमारपाल आरती की।
साध्वी पूर्ण प्रज्ञा व अन्य साध्वियां व छगनमल सेठिया परिवार तथा जैन समुदाय सेठिया आवास से शाम को गाजेबाजे व गीतों के साथ रवाना हुए। विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पहुंचे। मंदिर में अन्य जैन परिवार भी आरती की थालियों में दीप प्रज्ज्वलित किए हुए आरती में शामिल हुए।
इसके बाद पूनमचंद चौपड़ा परिवार की ओर से मंगलदीप आरती की गई।
इस आरती में दिलात्मप्रकाश जैन,माणकचंद डागा,केसरीचंद डागा,मदनलाल डागा,सुशील जैन आदि भी शामिल थे।
----------------------

यह ब्लॉग खोजें