सूरतगढ़, 29 अगस्त 2012. भारी वर्षा के बाद रिमझिम के चलते 28 अगस्त की शाम को जब सर्य अस्ताचल में छिपने को जा रहा था तब पूर्व की दिशा में आकाश में सतरंगे इन्द्रधनुष का लुभावना दृश्य था। हजारों लोगों ने यह दृश्य देखा जो बाहर वर्षा का आनन्द ले रहे थे या बाहर विचरण कर रहे थे। इसी दृश्य को आप भी देख सकते हैं।
----------------------