बुधवार, 16 जून 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का घर-घर औषधीय पौधे अभियान बनेगा जन अभियान

 



* करणीदानसिंह राजपूत *


जिला कलक्टर जाकिर हुसैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार घर-घर औषधीय पौधे वितरण अभियान को श्री गंगानगर जिले में सफलता दिलाने के लिए चाहते हैं कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इसे पूरा करें।


जिला कलक्टर ने 16 जून 2021 को कलैक्ट्रेट सभाहाॅल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाठ के संयुक्त कार्यक्रम वास्ते आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। 

उन्होनेे कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर औषधीय पौधे वितरित किए जाने का अभियान है। पौधे वन विभाग द्वारा तैयार किए जाएंगें एवं पौध वितरण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।


जिला कलक्टर ने बताया कि इस योजना में अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय, कालमेघ के पौधे दिए जाएंगे। 

उन्होने बताया कि राज्य सरकार इस प्रकार का अभियान पहली बार चला रही है, जिसमें प्रत्येक घर की भागीदारी होगी। नागरिकों को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने होंगे। कोरोना जैसी महामारी में इस प्रकार के औषधीय पौधे इम्यूनिटी बढाने में सहायक होते है। 

जिला कलक्टर ने कहा कि औषधीय पौधों के अलावा पार्को, नवविकसित पार्को, सड़कों  के किनारे, राजकीय परिसरों, शमशान भूमि, कब्रिस्ताान सहित जहां चारदीवारी की सुविधा हो, वहां फलदार व छायादार पौधे लगाए जाए। शहरी क्षेत्र में डिवाइडर के बीच में कनेर के पौधे लगाए जाए। 


जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को इस अभियान की शुरूआत के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए। 

जिला कलक्टर ने आयुर्वेद अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इन औषधीय पौधों के गुण व उपयोगिता की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए।

उपवन संरक्षक आशुतोष औझा ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पौध तैयार की जा रही है एवं दो लाख से अधिक पौधे तैयार हैं।  17 लाख पौधो का लक्ष्य लेकर इस वर्ष 8 लाख पौधे वितरित किए जाएंगे तथा इतने ही अगले वर्ष लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि वन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर पौध तैयार की जा रही है, जो लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक है। प्रत्येक परिवार को 8-8 पौधे दिए जाएंगे। 


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पौध तैयार होने पर ग्राम स्तर तक वितरण एवं पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें सभी विभागों का सहयोग होना चाहिए। ग्राम स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 500-500 पौधे लगाने का कार्यक्रम भी बनाया गया है। 

इस बैठक में न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा, आयुक्त नगर परिषद श्री सचिन यादव, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, जिला संयोजक श्री प्रवीण गौड़, डाॅ0 कर्ण आर्य, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावडा, अधीक्षण अभियन्ता श्री सुमन विनोचा, अधीक्षण अभियन्ता श्री धीरज चावला सहित विभिन्न विभगों के अधिकारी उपस्थित थे।

लेख करणीदानसिंह राजपूत

*( समाचार स्तोत्र 16 जून 2021. पीआरओ

-----------











यह ब्लॉग खोजें