रविवार, 9 मई 2021

लोकडाउन- सूरतगढ़ में सोमवार से खुलेंगी किराना दुकानें- दुकानदार और ग्राहक दोनों को पालन करने होंगे ये नियम.




* करणी दान सिंह राजपूत *


 सूरतगढ़ 9 मई 2021. 


सूरतगढ़ शहर में लोकडाउन में किरयाना दुकानें सोमवार से शुक्रवार 5 दिन नियमित खुलेंगी। लोकडाउन 10 मई से शुरू होगा और 24 मई  तक लागू रहेगा। गाईड लाइन के अनुसार किराना दुकानें सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुली रहेंगी।

सूरतगढ़ में किरयाना दुकानें खोलने का यह निर्णय किरयाना व्यापारियों ने एक बैठक कर किया है और प्रशासन को सूचना दी है। 

दुकानदार और ग्राहक को सरकार द्वारा घोषित इन नियमों का पालन सख्ती से करना है।

दुकानदार और ग्राहक दोनों के मास्क होगा बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान नहीं दिया जाएगा। दुकान कर्मचारियों के भी मास्क होगा। कोरोना बचाव के लिए घोषित 2 गज की दूरी भी रखनी होगी। दुकानदार 6:00 बजे से पहले दुकान नहीं खोल सकेंगे। दुकानदारों को ठीक 11:00 बजे दुकानें बंद करनी होंगी अन्य नियम भी लागू रहेंगे।


** दुकानदार ठीक 11:00 बजे दुकानें बंद करें इसके लिए जरूरी है कि  करीब आधा घंटा पहले इसकी व्यवस्था शुरू कर दें। कोशिश यही करें कि ग्राहक को सामान और पैसे का लेन देन 10:45 बजे तक संपन्न हो जाए। यदि दुकान से बाहर कुछ सामान रखा है तो वह सामान 5- 10 मिनट में अंदर रखने में आसानी रहेगी।

दुकानदार पर किसी प्रकार की आंच नहीं आएगी और वह 11:00 बजे आराम से दुकान मंगल कर सकेंगे।0०0








यह ब्लॉग खोजें