बुधवार, 25 मार्च 2020

कोरोना वायरस - जिला मुख्यालय पर सीडब्ल्यूसी वार रूम का गठन

श्रीगंगानगर, 25 मार्च। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासनिक कार्यो को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिला मुख्यालय पर कमरा नम्बर 16 में सीडब्ल्यूसी वार रूम का गठन किया गया है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर डाॅ0 गुंजन सोनी तथा श्री मोहम्मद जुनैद आईएएस प्रशिक्षु को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। वार रूम के टेलिफोन नम्बर 0154-2440988 रहेगा।

जिला कलक्टर श्री शिव्रपसाद एम. नकाते ने बताया कि एडीएम प्रशासन प्रभारी अधिकारी होंगे। इनके सहयोग के लिए 7 अधिकारी लगाए गए है, जो समस्त एसडीएम, तहसीलदार से रिपोर्ट लेना, आदेश जारी करना, अन्य जिलों व राज्यों से समन्वय, भवनों का अधिग्रहण, सहायता, सामग्री खरीद का कार्य देखेंगे। इसी प्रकार श्री मोहम्मद जुनैद की टीम विभिन्न विभागों के कार्यो में समन्वय तथा केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशो का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड के साथ तीन अधिकारी लगाए गए है। यह टीम पुलिस विभाग से समन्वय, विडियोकांफ्रेसिंग, सेना से समन्वय, कोरोना से संबंधित बैठक, वाहनों, चैक पोस्ट इत्यादि का कार्य देखेंगे।

उन्होने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 हरीतिमा की टीम में तीन अधिकारी लगाए है, जो सीएमएचओ व पीएमओ से समन्वय व चिकित्सा व्यवस्थाएं देखेंगे। जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया की टीम में चार अधिकारी, अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत सिंह, उपनिदेशक डीओआईटी श्रीमती रूचि गोयल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित तथा जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू को लगाया गया है जो वाहन एवं आवश्यक सेवाओं, कर्मचारियों की नियुक्ति, मीडिया, सोसल मीडिया, मोबाईल इंटरनेट एवं संचार व्यवस्था देखेंगे। जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी सहयोग राशि प्राप्त करने, अन्नपूर्णा किट तैयार करना, तैयार भोजन वितरण की व्यवस्था देखेंगे। 

जिला कलक्टर ने बताया कि एसडीएम उम्मेद सिंह व डिप्टी कमाण्डेंट सिविल डिफेंस संबंधी कार्य देखेंगे। न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा तीन सहयोगी अधिकारियों के साथ नियंत्रण कक्ष व सूचनाओं का आदान-प्रदान का कार्य देख्ेांगे। पुलिस उप अधीक्षक श्री राहुल यादव पुलिस विभाग के अधिकारी, कार्मिको के साथ राज्य सरकार द्वारा घोषित अत्यआवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को रोकने संबंधी शिकायतों का निस्तारण, प्रशासन के साथ समन्वय आदि कार्य देखेंगे। 

------------

यह ब्लॉग खोजें