बुधवार, 11 जुलाई 2018

फरीदसर में डा.विशाल छाबड़ा ने दांतों की जांच कर सेवा प्रदान की

सूरतगढ़।

भारत विकास परिषद की समग्र ग्राम विकास योजना के तहत गोद लिए गांव फरीदसर में 10 जुलाई को दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया।

सूरतगढ़ के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर विशाल छाबड़ा ने अपनी सेवाएं दी। सरकारी स्कूल में 84 छात्र छात्राओं के दांतों की जांच की गई और उन्हें दांतों की साफ-सफाई रखने के बारे में बताया गया। 

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने का वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि गांव को साफ सुथरा रखने के लिए पॉलीथिन मुक्त व्यवहार होना चाहिए। इस शिविर संचालन की जिम्मेदारी प्रांतीय समग्र विकास प्रभारी एम.आर. चाचाण ने निभाई। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख महेश मीणा, रामकुमार जी,अभिषेक द्विवेदी, मनोज गुप्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पूर्व सरपंच फतेह सिंह व रणजीत सिंह आदि ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।

यह ब्लॉग खोजें