शुक्रवार, 19 मई 2017

युवा क्रिकेटर अंकित सोनी के पहले आईपीएल खेल कर लौटने पर सूरतगढ़ में स्वागत





सूरतगढ़ शहर के युवा क्रिकेटर अंकित सोनी के गुजरात लायंस टीम की तरफ से अपना पहला IPL खेलकर सूरतगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
अरोड़ वंश भवन में आयोजित स्वागत समारोह में गण मान्य  वह परिजनों ने भाग लिया।

 पूर्व विधायक अशोक नागपाल , पूर्व विधायक गंगाजल मील, नगर पालिका चेयरमैन काजल छबड़ा , बसपा नेता एवं जिला परिषद सदस्य डूंगरराम गेदर , पार्षद विनोद पाटनी , पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा , पूर्व पार्षद सुंदर देवी ,अग्रवाल महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता ,भाजपा युवा नेता अमित , पदमपुर के उपखंड अधिकारी संदीप कांकड़ ,RAS मुकेश मीणा ,डॉक्टर विनोद शर्मा ,डॉक्टर सुभाष महर्षि ,डॉक्टर संजय बजाज, प्रवीण भाटिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगमहल ,शेरवुड एकेडमी के कोच रणजीत सिंह थिंद, आकाशवाणी उद्घोषक राजेश चड्ढा, भाजपा  की रजनी मोदी, प्रभात सोनी ,अमित सोनी और सूरतगढ़ के गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर अंकित सोनी को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । सभी की जुबान पर यही था कि अंकित सोनी ने अपनी मेहनत से सूरतगढ़ शहर के साथ-साथ पूरे राजस्थान का नाम रोशन कर दिया है ।इससे पूर्व जैसे ही अंकित सोनी अरोड़वंश भवन रात्रि 8 बजे पहुंचे तब उनकी बहनों निकिता सोनी ,ज्योति ,प्रियंका ,परेक्षा ,रजनी ,प्रतिभा ,पिंकी ,परी आदि ने तिलक लगाकर भाई के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अंकित के दादाजी प्रेम राज सोनी व  किशन लाल सोनी ने बताया कि अंकित बचपन से ही मेहनती था इसीलिए आज समाज के साथ साथ अपने शहर सूरतगढ़ का नाम रोशन कर दिया है। इस भव्य स्वागत कार्यक्रम पर आए सभी अतिथियों के लिए अंकित के पिता नरेश सोनी व चाचा पवन सोनी ,संजय सोनी ने रात्रि भोज का आयोजन किया और कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथिगणों का आभार प्रकट किया ।







यह ब्लॉग खोजें