बुधवार, 8 मार्च 2017

जेल में बंद महिलाओं को अधिकारों की जानकारी दी गई

श्रीगंगानगर, 8 मार्च। महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर द्वारा केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जेल में बंदी महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में पूर्णकालिक सचिव श्री धनपत माली, जेएम श्रीगंगानगर सुश्री नेहा गोयल, जेएम सं.1 श्री नरेश कुमार जैन एवं एनआईएक्ट सं.1 श्रीगंगानगर श्री हर्ष कुमार के साथ महिला विधिक सहायता क्लिनिक के पैनल अधिवक्ता श्रीमति ज्योति गोस्वामी एवं पीएलवी सुश्री संगीता भी उपस्थित थे। जेल अधीक्षक श्री राजपाल सिंह द्वारा बताया गया कि सभी बंदी महिलाओं को विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।






यह ब्लॉग खोजें