मंगलवार, 29 मार्च 2016

पीलीबंगा थानाधिकारी से संजय धुआ व दीपक भाटिया दोनों मिले थे-घूस प्रकरण:


थानाधिकारी विजय मीणा को 12 लाख रूपए की घूस दिए जाने का आरोप:
- स्पेशल न्यूज:करणीदानसिंह राजपूत -
सूूरतगढ़। ईओ राकेश मेंहदीरत्ता के पीलीबंगा थाने में दर्ज जालसाजी आरोप के एक मुकद्दमें में जाँच कर रहे थाना अधिकारी विजय मीणा को 12 लाख रूपए दिए जाने का आरोप ईओ की पत्नी शिमला द्वारा लगाया गया है। इस प्रकरण की पुलिस जाँच शुरू है। जिस समय संजय धुआ पीलीबंगा थाने में गया और थानाधिकारी से मिला तब उसके साथ में सूरतगढ़ निवासी दीपक भाटिया भी था। अब जाँच में दीपक के बयान भी जरूरी हो गए हैं।
जिस बंद पैकेट को देना बताया जा रहा है उसमें क्या था?
मेंहदीरत्ता पर सूरतगढ़ में घोटाले का एक प्रकरण भ्रष्आचार निरोधक ब्यूरो में दर्ज कराने वाले वरिष्ठ वकील पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु ने इस प्रकरण की सही जाँच कराने की मांग एसपी हनुमानगढ़ से की है जिसमें लिखा है कि संजय धुआ इतनी बड़ी रकम 12 लाख रूपए कहां से लाया? उसके श्रोत की भी जांच होनी चाहिए कि वह रकम कहां से लाई गई?
सिद्धु का कहना है कि यह रकम कहां से लाई गई? किस प्रकार के नोटों में थी? इस प्रकरण में अभी संजय धुआ व दीपक भाटिया के बयान नहीं हुए हैं।

यह ब्लॉग खोजें