गुरुवार, 25 सितंबर 2025

सूरतगढ़:निशुल्क चिकित्सा कैम्प शनिवार को।



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 सितंबर 2025.

गुरूद्वारा श्रीगुरू तेगबहादुर साहिब में 27 सितंबर 2025 को बहुउद्देश्यीय निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर सुबह 10-30 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा।

प्रसिद्ध 'टैगोर एज्यूकेशनल ग्रुप' के  टैगोर पी.जी.कॉलेज में इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के पैम्फलेट का लोकार्पण 24 सितंबर को टैगौर एज्यूकेशनल ग्रुप के टैगोर पी.जी.कॉलेज में किया गया।

* लोकतंत्र सेनानी श्रीकरणीदानसिंह राजपूत 'टैगोर एज्यूकेशनल ग्रुप' के निदेशक श्री सचिन जेतली एवं टैगोर पी.जी.कॉलेज के प्रिंसिपल गगनदीपसिंह, साप्ताहिक  'ब्लास्ट की आवाज'के संपादक महेंद्र सिंह जाटव एवं छात्र नेताओं युवा कांग्रेस नेता सिकंदर ख़ान, Nsui तहसील अध्यक्ष अक्षर नायक, लविश बत्रा,छात्र संघ अध्यक्ष साहिल गेधर,सचिन नोखवाल,जतीन वर्मा,नैतिक प्रोचा योगेश,झंडा सिंह ,नवाब ख़ान आदि ने किया।

श्री सचिन जेतली ने कहा कि इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ऐसी कामना करते हैं।


०0०








यह ब्लॉग खोजें