गुरुवार, 22 अगस्त 2024

पालिका बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव पारित होने की संभावना.सूरतगढ.



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 22 अगस्त 2024.

नगर पालिका सूरतगढ़ बोर्ड की 28 अगस्त को होने वाली बैठक में कुल 14 प्रस्ताव हैं और सभी प्रस्तावों के पारित होने की संभावना है। समझा जाता है कि नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के साथ कुल 45 में से 31 सदस्य हैं जो बहुमत से 8 अधिक हैं। अधिकतर प्रस्ताव तो सर्वसम्मति से भी पारित होने की संभावना है।

* वैसे भी अधिकतर संस्थाओं को रियायती कीमत पर भूमि देने के  विचार विमर्श व आवंटन के प्रस्ताव पारित और राज्य सरकार को भिजवाने के हैं। यै प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होने की संभावना है।

*यहां पर सभी प्रस्ताव/एजेंडा दिया जा रहा है।


*****





यह ब्लॉग खोजें