* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ के मुख्य बाजारों की सड़कों के फुटपाथों पर जो दुकानदार सामान रख अतिक्रमण करते हैं उनसे सामान खरीदारी बंद करें ताकि उनको बहिष्कार से अक्ल आए और वे सड़क के किनारे पैदल चलने वाले स्त्रियों बच्चों वृद्धों की परेशानी समझ सकें। इस तरकीब के अलावा समझाने का कोई अन्य तरीका नहीं है। ०0०
*****