* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ में शहर से बाहर की ओर हनुमानगढ श्रीगंगानगर बाईपास पर श्री करणी माता मंदिर है जहां श्रद्धालुओं को माता के दर्शन से शांति और ऊर्जा मिलती है।
इस मंदिर का निर्माण राजपूत क्षत्रिय संस्था ने करवाया। देशनोक वाली करणी माता जैसी ही शिला मूर्ति यहां स्थापित है। गर्भ गृह को बहुत सुंदर रूप दिया हुआ है।
परिसर में सुंदर बगीचा है जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ और पुष्प पौधे हैं जो सुगंधित हवा का स्पर्श कराते है
*15 अक्टूबर 2023.
अपडेट 10 अप्रैल 2024.