बुधवार, 22 मार्च 2023

सूरतगढ़ जिला बनाओ:23 को बताएंगे अगले कदम। एक और आमरण अनशन

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 मार्च 2023.

सूरतगढ जिला बनाओ की मांग को लेकर पूजा छाबड़ा का आज दूसरा दिन था। पूरे दिन नर नारियां मालाएं गुलदस्तों से अभिनंदन करते रहे।

जिला बनाओ समिति की एक बैठक में विचार हुआ की एक और आमरण अनशनकारी बैठाया जाना चाहिए। 23 मार्च को सुबह 11 बजे उमेश मुद्गल को आमरण अनशन पर बैठाया जाएगा।


आज करनाणी धर्मशाला में विचार विमर्श हुआ उसमें 24 मार्च को 11 बजे से अनिश्चित कालीन नेशनल हाईवे जाम करने और अनिश्चित कालीन बाजार बंद करने के बारे में विचार आए। यह विचार आए कि जाम खुलेगा तभी बाजार खुलेगा। यह सब जबानी हुआ है जो कल लिखित कर भविष्य में सब लिखित में होगा ताकि किसी प्रकार का कन्फ्यूजन (शंका) न रहे।

 समिति की ओर से कल 23 मार्च को 11 बजे  लिखित विज्ञप्ति में हाईवे और बाजार बाबत निर्णय को खुलासा कर दिया जाएगा, ऐसी सूचना है।

समिति में विस्तार किया गया है उनके नाम भी 

विज्ञप्ति में बताए जाएंगे। नेशनल हाईवे नं 62 पर पड़ाव किस स्थान पर डाला जाएगा यह भी कल 23 को हाईवे देख कर स्थान निश्चित किया जाएगा। इंदिरा सर्कल पर धूल उड़ती है और कोई भी वाहन इधर उधर से निकल नहीं पाए इसलिए उचित स्थान तय किया जाएगा।०0०







यह ब्लॉग खोजें