सूरतगढ़:सूर्योदय नगरी का विकसित सुविधापूर्ण हरियाली कल्याण भूमि.
* करणीदानसिंह राजपूत *
विकसित और निरंतर फल रहे सूरतगढ़ शहर में सूर्योदय नगरी भी निरंतर लगातार विकास की ओर बढ़ रही है।
सूर्योदयनगरी क्षेत्र में वर्तमान में लगभग आधी आबादी रहती है। इस आबादी क्षेत्र में कल्याण भूमि की भी आवश्यकता रही।
सूर्योदय नगरी में रेतीले टीलों को कट करते हुए शमशान भूमि निरंतर विकास और सुविधाओं की ओर बढ़ रही है।
*सूर्योदय नगरी में बड़े समाज सेवक पशु सेवक समझे जाने वाले माने जाने वाले पूर्व पार्षद राजाराम गोदारा की देखरेख में पार्षद परमेश्वरी देवी की देखरेख में निर्देश में सूर्योदय नगरी के कल्याण भूमि में बहुत कुछ सुविधाएं शुरू हो चुकी है।
* जहां रेत के टीले और सूखी धरती ही थी वहां पर सैकड़ों पेड़ हरियाली दूब फूलों के पौधे लहलहा रहे हैं।
*अंतिम संस्कार मैं सुविधाजनक शैड निर्मित है। पीने के पानी और हाथ धोने के पानी लिए भी उचित व्यवस्था है।पास में ही भव्य मंदिर है।
पार्षद महेंद्र गोदारा ने बताया कि अभी और विकास के कार्य और सुविधाएं भी शुरू होंगी। महेंद्र ने बताया कि गर्मी के दिनों में दो वक्त सिंचाई कर पेड़ पौधे बचाए जाते हैं। पानी टैंकरों से भी मंगवाया जाता है। अभी और पेड़ लगाए जाएंगे। ०0०