सोमवार, 26 दिसंबर 2022

सूरतगढ़:पूर्व विधायक सिद्धु की माता बसकौर की पुण्यतिथि पर अरदास व लंगर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 26 दिसंबर 2022.

पूर्व विधायक स.हरचंद सिंह सिद्धु की माता बसकौर पत्नी बदनसिंह की पुणयतिथि 26 दिसंबर को गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा में अरदास एवं लंगर सेवा की गई। हरचंद सिंह की पत्नी श्रीमती निर्मलकौर ने बताया कि बसकौर जी धार्मिक वृत्ति की पुण्यात्मा थी।०0०


यह ब्लॉग खोजें