रविवार, 25 सितंबर 2022

जैन तपस्विनियों मोनिका सेठिया एवं भूमिका सेठिया की शोभायात्रा व तप अभिनंदन रिपोर्ट

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 सितंबर 2022.


💐 कर्मों के अथाह बन्धन को तोड़ने का तप एक सफल प्रयास है। यह उद्गार गणी श्री जय कीर्ति विजय जी महाराज ने 14 वर्षीय कुमारी भूमिका सेठिया पुत्री माणक सेठिया के 32 दिन और श्रीमती मोनिका सेठिया धर्म पत्नी सुशील सेठिया के 31 दिन के मासखमन उपवास के उपलक्ष में उनके पारणोत्सव एवं तप अभिनंदन समारोह में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सेठिया परिवार ने एक सौ आठ तप की तुलना में 123 उपवास कर ना केवल अपना बल्कि सकल जैन समाज का मान बढ़ाया है। आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज की आयु 63 वर्ष है और दोनों ने मिलकर 63 उपवास की भेंट दी है।







💐 श्री विजय वल्लभ जैन धर्मशाला में आयोजित इस धर्म सभा का शुभारम्भ आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज के मंगलाचरण के साथ हुआ।मुनि दिव्यांश विजय जी, मुनि चारित्र वल्लभ जी और मुनि चैत्य वल्लभ जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस अभिनंदन कार्यक्रम में श्री संभव जैन, श्री आत्म वल्लभ महिला मंडल, श्री आत्म वल्लभ नवयुवक मंडल,श्री आत्म वल्लभ कन्या मंडल, महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति डागा, सेठिया परिवार की महिलाओं, निशा सेठिया, अंजना पटावरी, पूजा नौलखा, वीनू गोलछा, गीतांजली आदि ने अपने भाव व्यक्त किए। 

💐श्री आत्मानंद श्री संघ आगरा और श्री संघ नकोदर पंजाब के प्रतिनिधियों ने भी दोनों तपस्वीयों के तप की अनुमोदना की। दोनों तपस्वीयों द्वारा गुरुओं की केसर के द्वारा बधावना की गई। 

💐 बाल तपस्वी कुमारी भूमिका सेठिया ने इस मास खमण के तप के लिए अपने परिजनों एवं गुरुओं की प्रेरणा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और प्रत्येक माह में एक बार गुरु दर्शन का संकल्प लिया। 

तपस्विनियों का जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से टेकचंद हेमंत कुमार डागा परिवार,श्री आत्मानंद जैन सभा आगरा,रमाकांत सोनी, 

पत्रकारों करणीदानसिंह राजपूत व नवलकिशोर भोजक एवं अनेक नागरिकों द्वारा बहुमान किया गया। परिजनों, मीडिया कर्मियों एवं उपस्थित श्रावक समाज द्वारा तपस्वी को अक्षत और वासक्षेप  के साथ बधाया गया। 


💐 गुरुदेव ने दोनों तपस्विनियों का  पारणा करवाया।

💐 इंदौर से पधारे विधि कारक हर्षद भाई, महावीर और उनके साथियों का भी संघ द्वारा बहुमान किया गया। 

💐बीकानेर से पधारे श्री शंकर लाल ने शंख ध्वनि से सबका मन मोह लिया।

💐 श्री संघ अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा, उपाध्यक्ष पवन गोलछा द्वारा बाहर से पधारे सभी आगंतुकों का संघ की ओर से बहुमान किया गया। 

💐संघ प्रवक्ता संजय बैद ने बताया कि इससे पूर्व दोनों तपस्वीयों का वरघोड़ा श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से बैंड बाजे के साथ निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ श्री विजय वल्लभ जैन धर्मशाला पहुंचा। दोनों तपस्वी पालकी और बग्गी में सवार थी। 

💐आचार्य श्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीमती इंदिरा देवी, मनोज कुमार, सुशील कुमार, माणक सेठिया परिवार द्वारा  सधार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया और प्रभावना वितरित की गई। दोपहर में 10 दिवसीय दशहानिका पूजन के अंतिम दिन श्री आत्म वल्लभ आराधना भवन में श्री माणक चंद,अशोक कुमार, अरिहंत कुमार डागा परिवार द्वारा अर्हत पूजन एवं महा अभिषेक करवाया गया।































०0०





यह ब्लॉग खोजें