रविवार, 22 नवंबर 2020

प्राचीन श्री गौशाला सूरतगढ़ में गोपाष्टमी पर महाआरती से गौ पूजन

 

* करणीदानसिंह राजपूत *



सूरतगढ़ 22 नवंबर 2020


 पुरानी परंपरा के अनुसार इलाके की प्राचीन मुख्य श्री गौशाला सूरतगढ़ में गोपाष्टमी पर गाय माता की महाआरती का आयोजन किया गया।


श्री गौशाला सचिव सत्यनारायण झवंर, सह सचिव अनोज कुमार राठी, कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट निरंजन दास सेतिया, मेघराज सोनी  ने महा आरती करके गौ माता का पूजन किया।

 पंडित रतन लाल शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजन करवाया भोजन करवाने के बाद गायों को गुड़ , दलिया , हरा चारा खिलाकर गाय माता का आशीर्वाद लिया। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओमप्रकाश सोमानी, सुभाष पारीक, दीपक छाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे । गौशाला में महिलाओं ने गुड की सवामणी, हरा चारा खिलाकर गाय माता की पूजा करके आशीर्वाद लिया ।००



यह ब्लॉग खोजें