* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 2 दिसंबर 2019.
नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी के कार्यभार ग्रहण करने के समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य हनुमान मील ने राजस्थानी में अपना वक्तव्य देकर एक गहरी छाप छोड़ी।
हनुमान मील ने कहा कि नागरिकों ने कांग्रेस पार्टी को बोर्ड बनाने के लिए पूरा सहयोग दिया है।
पूर्व विधायक गंगाजल मील के बारे में कहा कि "ताऊजी गंगाजल जी ने पार्टी की कार्यप्रणाली और जन भावना को नजर में रखते हुए युवाओं को प्रोत्साहन देने वास्ते 43 टिकटों में से 15 टिकटें युवाओं को दी जिसमें 10 पार्षद चुन करके आए हैं। ये पार्षद भी शहर के विकास में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
हनुमान मील ने कहा कि ताऊ जी गंगाजल जी के विधायक कार्यकाल में बहुत से विकास कार्य हुए हैं और कुछ कार्य जो बीच में रहे उन्हें पिछले बोर्ड ने पूरा करने की कोई कोशिश नहीं की उन सभी कार्यों को दुरुस्त करवाने में नया बोर्ड कार्य करेगा,शहर के विकास में हर कदम पर सहयोग प्राप्त कर आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों को और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने शहर वासियों से भी आग्रह किया कि शहर के विकास में सहयोग देने के लिए आगे बढ़े।
*******