राजपूत क्षत्रिय करणी माता मंदिर में नवरात्र की नवमी पर हवन हुआ.
सूरतगढ़,7 अक्टूबर 2019.
राजपूत क्षत्रिय करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्र की नवमी पर हवन हुआ.
मुख्य जजमान राजपूत क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष मल सिंह भाटी,लेखक पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत, लाल सिंह बीका ( पूर्व अध्यक्ष) एवं छत्रपाल सिंह आदि ने सपत्नी हवन किया।
इस अवसर पर हुए हवन में राजपूत सरदारों के अलावा राजपूत परिवारों व अन्य समाज के परिवारों ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया।
नवमी के अवसर पर मां करणी की विशेष पूजा अर्चना की गई।
प्रसाद चढ़ाए गए। मां करणी माता की प्रतिमा पर चुनरी ओढाई गई। मंदिर में संघ की ओर से कन्याओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। राजपूत समुदाय के उपस्थित अनेक सदस्यों ने भी इस पर्व पर भोजन प्रसाद ग्रहण किया।