***** करणीदानसिंह राजपूत *
- एक सूरतगढ़, एक सरदार गढ का शामिल-
पुलिस को सूरतगद शहर में पिछले कुछ दिनों से 2000 रूपये के 2 नकली नोट बाजार में प्रचलन मे आने की सूचना मिली थी।
इस पर तुरंत ही पर हेमन्त शर्मा पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर व सुरेंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर एवम सीओ सूरतगद को सूूचित किया गया और उनके निर्देशानुसार थानाधिकारी निरीक्षक निकेतकुमार पारीक के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।
टीम ने सुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अश्वनी कुमार पुत्र श्री प्नसाद गिरी जाति गुंसाई उम्र 28 साल निवासी वार्ड नम्बर 6 सूरतगढ एवम मोहम्मद हुसेन पुत्र नूरहसन जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी सरदारगढ पुलिस थाना जैतसर हाल निवासी वार्ड नम्बर 6 सूरतगढ एवं अजीत नगर धान मण्डी के पीछे अबोहर पुलिस थाना सीटी अबोहर पंजाब के अंग्रेज सिंह के कब्जा से कुल 40,000 रूपये के नकली नोट बरामद कर मुकदमा न० 45 दिनाक 13-2-2019 दर्ज करया।
दौराने अनुसंधान मोहमद हुसैन की इत्तला से मुलजिम अंग्रेजसिह पुत्र हंसासिह जाति मजबी सिख उम्र 34 साल निवासी उतम नगर गली न० 3 पुरानी फाजिल्लका रोड वार्ड न० 32 अबोहर पुलिस थाना सिटी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफतार कर अंग्रेजसिह के कब्जे से 20,000 रूपये के नकली नोट बरामद किये ।
अंग्रेजसिह ने पूछताछ मे उक्त नकली नोट सुरजीत कुमार पुत्र केसरा राम जाति चमार निवासी हुडीना जिला महेन्द्रगढ हरियाणा के घर से लेकर आना बताया। यह भी बताया कि सुरजीत कुमार अपने घर पर ही नकली नोट तैयार करता है।
अंग्रेजसिह की सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुरजीत कुमार के घर दबिश दी। सुरजीत कुमार घर पर नही मिला। उसके घर से 40,000 के नकली नोट तथा नोट छापने की सामग्री एक रंगीन प्रिंटर , एक महात्मा गांधी के चित्र लगी मोहर,एक नम्बरिंग मशीन, एकेलिक पेंट की शीशी व दो तरह के सफेद कागज बरामद हुऐ ।
मुलजिम अशवनी के घर से 20,000 के नकली नोट और बरामद हुए।
इस प्रकार अब तक इस कार्यवाही में कुल 1,20,000 रूपये के नकली नोट बरामद हुऐ है। ये सभी नोट 2000-2000 के हैं।
मुलजिम मोहम्मद हुसेन, अश्वनीकुमार एवम अंग्रेजसिह पुलिस रिमाण्ड पर है जिनसे और अनुसंधान जारी है।
टीम के सदस्य… निकेतकुमार मु०नि० थानाधिकारी सूरतगढ शहर , लक्ष्मणसिंह एएसआई. ,इन्द्राज कानि:, टिकमचन्द कानि, देबीलाल कानि, हनुमान कानि, नागरमल कानि ।
******