शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

लोकसभा चुनाव 2019 श्रीगंगानगर चुनाव कार्य:26 प्रकोष्ठों का गठन


श्रीगंगानगर, 8 फरवरी। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने लोकसभा आम चुनाव 2019 सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये विभिन्न 26 प्रकोष्ठों का गठन किया है। 

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नकाते ने बताया कि निर्वाचन शाखा के लिये प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री विजयकांत पाठक, श्री दीपक पाण्डे, श्री जगदीश कुमार कामरा, श्री कुलविन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी पुलिस श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता को नियुक्त किया गया है। रूट चार्ट प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी भूअभिलेख उपखण्ड अधिकारी को नियुक्त किया गया है। मतदान/मतगणना दलों का गठन प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री अश्वनी कुमार पालीवाल, श्री परमजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। यातायात एवं पीओएल प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सुश्री सुमन, जिला रसद अधिकारी को नियुक्त किया गया है। 

भण्डार प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री जुबेर खान को, इवीएम प्रकोष्ठ के लिये नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं, श्री अश्वनी कुमार पालीवाल व श्री परमजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री मूलचंद मीणा, श्री सुरेन्द्र सोनी व श्री गौरीशंकर को नियुक्त किया गया है। मतपत्रा मुद्रण प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री सुनील ढाका, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त कोषाधिकारी जिला कोषालय को नियुक्त किया गया है। 

भुगतान, लेखा प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री मनोज मोदी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री चन्द्रमोहन छाबड़ा व श्री प्रेम प्रकाश गोयल को नियुक्त किया गया है। ईडीसी, डाक मतपत्रा एवं फेसिलिटेशन प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी महाप्रबंधक शुगरमिल, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री विजय कुमार को नियुक्त किया गया है। सामान्य व्यवस्था एवं मतगणना प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी सचिव नगरविकास न्यास, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद, तहसीलदार श्रीगंगानगर, श्री के.के.कस्वा, श्री सुमन मनोचा, श्री दिनेश कुमार गर्ग, श्री वी.के.जैन, श्री लाजपत बिश्नोई को नियुक्त किया गया है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री गिर्राज प्रसाद मीणा, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री अनिल शर्मा को नियुक्त किया गया है। आईटी प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री राहुल छिम्पा, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री आशीष दत्त, श्री गगनदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। 

क्रय, उपापन कमेटी प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री रामजीलाल, श्री सुनील ढाका, श्री शशी भूषण शर्मा को नियुक्त किया गया है। विधि प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री ओमप्रकाश आर्य, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री हेमराज सोनी, श्री राजेन्द्र सेवटा को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी राजस्व अपील अधिकारी एवं श्री सुनील ढाका, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री नरेश अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। 

पेड न्यूज प्रकोष्ठ, एमसीएमसी एवं मीडिया प्लान प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। स्वीप प्लान प्रकोष्ठ के लिये नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री विक्रम जोरा, श्री शिवराम सिंह यादव, श्री हरचन्द गोस्वामी, श्री रामकुमार राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री लाजपत बिश्नोई, श्री केशव कालीराणा, श्री छगनलाल को नियुक्त किया गया है। 

जिला संपर्क केन्द्र एवं हैल्पलाईन प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी सुश्री आकाशदीप सिद्धू को नियुक्त किया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री सी.पी.मीणा, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री दीपक कुक्कड़, उप पंजीयक व श्री भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। आवास व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगरपरिषद, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री हरिकिशन नागपाल, श्री बीपी चंदेल को नियुक्त किया गया है। दिव्यांग जन, वृद्धजन सहायता प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्रीमती मोनिका यादव, माइक्रो आर्ब्जवर प्रकोष्ठ के लिये प्रभारी अधिकारी श्री बीसी जैन एंव अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह मान को नियुक्त किया गया है। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार के इलेक्शन सैटअप प्रकोष्ठ के लिये समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, समस्त तहसीलदार एवं समस्त नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया 

यह ब्लॉग खोजें